Ek din bik jayega song lyrics in hindi

एक दिन बिक जायेगा FILM - धर्म कर्म SONG - एक दिन बिक जायेगा MUSIC DIRECTOR - आर . डी . बर्मन LYRICIST - मजरूह सुल्तानपुरी एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल जग मेँ रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल जग मेँ रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल दूजे के होठो को देकर अपने गीत कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल जग मेँ रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला अनहोनी पथ मेँ कांटे लाख बिछाये होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाये अनहोनी पथ मेँ कांटे लाख बिछाये होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाये ये बिरहा ये दूरी , दो पल की मजबूरी फिर कोई दिलवाला काहे को घबराये तरम्पम धारा तो बहती है मिलके रहती है बहती धारा बनजा फिर दुनिया से डोल एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल जग मेँ रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला...